'UDAAN' Pratibha Samman Yojana,

IQAC, Government College Hansi

Form Link- https://forms.gle/xCwS39gsc8bN38vK6

This form is meant to collect the data and felicitate to those college alumni who have progressed to Higher Education or they have Qualified National/State level Exams or they have been placed in State Govt./ Centre Govt./ Public Sector Undertakings/ Private Sector. The achievements of these students/old students will be acknowledged by the college through Social Media Platforms (such as Facebook, Instagram, Twitter, etc.) of the college, by placing their  photos at the Wall of Fame and describing their achievements with photos in the college magazine "Teej" (in case of regular Placement & Qualify National/State level Exams) and by giving cash prize (in case of regular placement) in the Annual Prize Distribution Function of the college at the end of each academic session. The students who have taken admission in higher education institutions for attaining higher education will be acknowledged on social media platforms and their names will be published in the college magazine "Teej".


इस सूचना को एकत्रित करने का उद्देश्य कॉलेज के उन पूर्व विद्यार्थियों को सम्मानित करना है जिन्होंने उच्च शिक्षा में प्रगति की है या जिन्होंने राष्ट्रीय / राज्य स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की है या जिन्होंने राज्य सरकार / केंद्र सरकार / सार्वजनिक उपक्रम/ निजी क्षेत्र में नौकरी प्राप्त की है। इन विद्यार्थियों/पूर्व विद्यार्थियों की उपलब्धियों को महाविद्यालय द्वारा महाविद्यालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (such as Facebook, Instagram, Twitter, etc.) के माध्यम से, महाविद्यालय की Wall of Fame पर फोटो लगाकर उनकी उपलब्धियों का महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका "तीज" में फोटो सहित वर्णन करके प्रकाशित किया जाएगा (नियमित नौकरी अथवा राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय परीक्षा उत्तीर्ण करने के मामले में). इसके अलावा प्रत्येक शैक्षणिक सत्र के अंत में महाविद्यालय के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में नकद पुरस्कार (केवल नियमित नौकरी के मामले में) देकर सम्मानित किया जायेगा जिन विद्यार्थियों ने उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश लिया है उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर acknowledge किया जाएगा तथा उनके नाम महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका "तीज" में प्रकाशित किए जाएँगे.